मेडिकल स्टोर पर आने वाले लाेगाें की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करना हाेगी, डाॅक्टर की पर्ची के बिना नहीं बेच सकेंगे दवाई
नागदा. दवाई देते वक्त व इलाज करते समय विशेष सावधानियां बरतें, मेडिकल व क्लिनिक पर आने वाले मरीजों की प्रतिदिन की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाए। खासकर सर्दी, खांसी, बुखार व गले संबंधित रोगियों को लेकर सावधानियां रखें। उनके नाम, मोबाइल नंबर व गांव जरूर अंकित करें। मेडिकल से बिना पर्ची दवाइयां न दें। सर्दी, खांसी, बुखार की दवाइयां डाॅक्टर की पर्ची के बिना कतई न दें। यह बात सीबीएमओ डाॅ. संदीप श्रीवास्तव ने रविवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ नागदा के मेडिकल व दवाखानों के निरीक्षण के दौरान डाॅक्टराें व मेडिकल व्यवसायी से कही।
नायब तहसीलदार जितेन्द्र तोमर, कानवन थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने भी नागदा-माकनी का निरीक्षण कर कपड़ा दुकानों, किराना, शूज स्टोर, होटल, जनरल स्टोर्स, केश शिल्पी व्यवसाय, हार्डवेयर सहित अनेक दुकानदारों को नियमों की अनदेखी पर कड़े शब्दों में फटकार लगाई। होटल पर भीड़ लगाने पर व्यवसायियाें को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। कपड़ा व्यापारी व केश शिल्पियाें काे ज्यादा सावधानी बरतने काे कहा। टीअाई गेहलाेत ने बिना मास्क पहन कर घूमने वाले बाइक सवाराें के चालान बनाए। बीएमओ श्रीवास्तव ने पैदल भ्रमण के दौरान सड़क पर पेट दर्द की तकलीफ बताने वाले विकास परमार का तापमान चेक कर उपचार किया। आराम करने की सलाह दी।