पवन महेश भैया बने ब्राह्मण एकता सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष*
ब्राह्मण एकता सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पाठक की अनुशंसा पर श्री पवन महेश शर्मा (भैया) तेजपुरा भिंड को मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है । इस मौके पर श्री पवन ने कहा कि जिस प्रकार मेरे पिता स्वर्गीय महेश भैया ब्राह्मण समाज के लिए अग्रणी रहा करते थे उसी प्रकार में भी ब्राह्मण हितों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा ।
दरअसल आपको बता दें कि पवन शर्मा समाज सेवी स्वर्गीय महेश शर्मा (महेश भैया) के बड़े पुत्र है जिनके द्वारा कोरोना महामारी के समय में अहमदाबाद में मजदूरी कर रहे भिंड ,मुरैना और ग्वालियर के निवासियों की रहने खाने के अलावा उनको घर पहुँचवाने तक की व्यवस्था की जा रही है।