कोरोना: इन राज्यों में आज से नहीं खुलेंगे मंदिर और शॉपिंग मॉल, 30 जून रहेंगे बंद
कोहिमा: आज 8 जून से देशभर में धार्मिक स्थल, होटल और शॉपिंग मॉल खुलने जा रहे हैं. लेकिन नागालैंड में हाल में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी देखने को मिली है. इसके मद्देनजर नागालैंड सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में 30 जून तक प्रार्थनास्थलों और होटलों को बंद रखा जाएगा. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए ओडिशा की बीजेडी सरकार ने भी ऐसा ही फैसला किया है. ओडिशा में 30 जून तक धार्मिक स्थल और होटल बंद रहेंगे.
बता दें कि केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों, होटलों और रेस्तरां को आज 8 जून से फिर से खोलने के लिये मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी. जिसके तहत आज से देशभर के कई राज्यों में जन-जीवन फिर से सामान्य तरीके से पटरी पर लौट सकेगा. लोग मंदिर जा सकेगें और घूमने के लिए शॉपिंग मॉल भी जा सकेगें.
गौरतलब है कि नागालैंड में मई के अंत तक कोरोना वायरस के मामले नहीं मिले थे लेकिन देश के दूसरे हिस्सों से उसके निवासियों के लौटने के बाद यहां मामले तेजी से बढ़े हैं. राज्य में 25 मई तक तीन मामले थे, वहीं सात जून को इनकी संख्या बढ़कर 118 पहुंच गई. 110 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि आठ लोग ठीक हो चुके हैं.