दतिया से बिकने डबरा आई अवैध शराब की 170 पेटी जब्त
ग्वालियर। दतिया जिले से लाकर ग्वालियर में खपाने जा रही सात लाख रूपए कीमत की अवैध शराब को डबरा थाना प्रभारी और टीम ने जब्त कर लिया। शराब के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। परिस्थिति कुछ भी हो लेकिन एक कारोबार जो कभी नहीं रुकता और हर परिस्थितियों में फलता फूलता है वह है नशे का कारोबार भले ही आज नशा कारोबारियों और सरकार के बीच अपनी मांगों को लेकर तनातनी चल रही है और देशभर में फैली महामारी कोविड-19 नोबेल कोरोना से शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच तनातनी के हालात बने हुए हैं इस बीच भी शराब माफिया एक जगह से दूसरी जगह अवैध शराब पहुंचाकर मोटी कमाई करने में जुटे हैं। डबरा पुलिस ने 170 पेटी शराब पकड़कर माफिया के मुंह पर तमाचा जड़ा है। टीआई यशवंत गोयल ने बताया कि सिमरिया टांका से अवैध शराब आने की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे शराब माफिया के बारे में पूछताछ चल रही है। पकड़ी गई शराब की कीमत सात लाख आंकी गई है। गोराघाट पहुंची पुलिस : पकड़े गए आरोपियों की सूचना पर डबरा पुलिस गोराघाट पहुुुंची है और वहां आरोपियों की निशानदेही पर शराब बनाने के सामान को तलाशा जा रहा है।