UP: ग्यारह IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, महेश गुप्ता बने गवर्नर के अपर मुख्य सचिव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महेश कुमार गुप्ता को राजभवन भेजा दिया गया है. उन्हें अपर मुख्य सचिव राज्यपाल बनाया गया है. वह इससे पहले अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण के पद पर तैनात थे.

अपर मुख्य सचिव राज्यपाल के पद पर रहे हेमंत राव को महेश कुमार गुप्ता की जगह सचिवालय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसी प्रकार प्रतीक्षारत चल रहे आठ आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है. इनमें से 6 वे अफसर हैं जिन्हें बहुचर्चित खनन घोटाले में लपेटे में आने के कारण प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया था.

इन अफसरों में अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार राय, पवन कुमार, अभय, विवेक और देवी शरण उपाध्याय शामिल हैं. इसके अलावा अमरनाथ उपाध्याय को भी नई तैनाती मिल गई है. आपको बता दें कि महराजगंज का जिलाधिकारी रहते हुए अमरनाथ उपाध्याय को गोसदन अनियमितता में पिछले साल अक्टूबर में निलंबित कर दिया गया था. तबसे वह वेटिंग लिस्ट में थे.

इसके अलावा प्रशांत शर्मा को भी नई तैनाती मिली है. आपको बता दें कि अमेठी जिलाधिकारी रहते हुए प्रशांत शर्मा तब चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने एक ईंट व्यवसायी के मर्डर के बाद हंगामा कर रही भीड़ में उसके परिवारीजनों से अभद्रता से पेश आए थे. अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर प्रशांत शर्मा को मर्यादा समझाया था.

इसके कुछ दिन बाद ही प्रशांत शर्मा को अमेठी जिलाधिकारी पद से हटा दिया गया था. वहीं, मणिपुर से काडर से ट्रांसफर होकर उत्तर प्रदेश आए 2014 बैच के आईएएस अधिकारी रवींद्र सिंह को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है.

ट्रांसफर होने वाले आईएएस अफसरों के नाम और तैनाती वाला नया विभाग

1. IAS महेश कुमार गुप्ता :  अपर मुख्य सचिव राज्यपाल बने

2. IAS हेमंत राव : अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण बने

3. IAS अजय कुमार सिंह : प्रतीक्षारत : सचिव राष्ट्रीय एकीकरण

4. IAS संतोष कुमार राय: प्रतीक्षारत : विशेष सचिव सामान्य प्रशासन

5. IAS अभय : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय

6. IAS पवन कुमार : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव भाषा

7. IAS विवेक: प्रतीक्षारत : विशेष सचिव नियोजन

8. IAS प्रशांत शर्मा : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव वाह्य सहायतित परियोजना

9. IAS देवी शरण उपाध्याय : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण

10. IAS अमरनाथ उपाध्याय : प्रतीक्षारत : विशेष सचिव राजनीतिक पेंशन/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद

11. IAS रवींद्र सिंह : मणिपुर से उत्तर प्रदेश काडर ट्रांसफर : अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *