प्रयागराज: पीएम और गृहमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: आज के दौर में किसी भी घटना और शख्सियत पर सोशल मीडिया पर कंटेंट पोस्ट करना आम बात हो चुकी है. कभी-कभी यही कटेंट आपके लिए मुसीबत बन जाता है, खास तौर पर तब जब ये बिना सोचे-समझे पोस्ट किया गया हो. प्रयागराज के एक शख्स ने ऐसी ही कुछ टिप्पणी देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर कर दी. अब श्याम साहा नाम के इस शख्स पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
राजद्रोह समेत कई धाराओं में मुकदमा
प्रयागराज के ही रहे वाले श्याम साहा नाम के शख्स पर राजद्रोह का मुकदमा लिखा गया है. युवक के खिलाफ धारा 124/A/203/505 IPC और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिवकुटी पुलिस सोशल मीडिया पर की गई उसकी पोस्ट के आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है. श्याम साहा नाम के युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कुल 3 पोस्ट की थीं. तीनों ही पोस्ट में दोनों नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी.