सीएम योगी कोरोना नियंत्रण पर 11 जिलों से संतुष्ट, अस्पतालों में CCTV लगाने के निर्देश
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नोडल अफसरों के साथ मीटिंग की जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति जानी. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की और सभी नोडल अफसरों ने व्यवस्थाओं का ब्यौरा लिया. सीएम 11 जिलों में कोरोना नियंत्रण को लेकर हुई प्रगति पर खुशी भी जाहिर की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी नोडल अफसरों को जिलों में सर्विलांस बढ़ाने और अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराने के निर्देश भी दिए.
सीएम ने सभी नोडल अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हर जिले में कोविड-19 टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाने की कार्य योजना पेश करने के निर्देश दिए हैं. 11 जिलों के नोडल अधिकारियों से संवाद करते हुए सीएम ने कहा कि अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और कोविड-19 को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता बढ़ाई जाए. सीएम ने नाइट लॉकडाउन के सख्ती से पालन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक के लॉकडाउन का पालन होना जरूरी है.
बेडों की संख्या बढ़ाने पर जोर
जून के अंत तक डेढ़ लाख बेड्स के लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल 1 लाख 1 हजार 236 बेड मौजूद हैं. सीएम ने कहा है कि प्रत्येक स्तर पर कोविड हेल्प डेस्क हो, जहां इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. सिविल डिफेंस, NCC और आंगनवाड़ी को भी इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.