चेकपोस्ट पर नहीं जाने वाले परिवहन निरीक्षकों पर कार्रवाई होगी

ग्वालियर। परिवहन विभाग ने जिन क्षेत्रीय परिवहन निरीक्षकों की तैनाती चेकपोस्टों पर की है, वह नियमित रूप से चेकपोस्टों पर जाने के बजाए घर पर रहकर ही काम कर रहे हैं। ऐसे परिवहन निरीक्षकों को समझाइश दी जाएगी कि वह सप्ताह में कम से चार से पांच बार चेकपोस्ट पर जाएं, आदेश का पालन नहीं करने वाले परिवहन निरीक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन अरविंद कुमार सक्सैना ने पीपुल्स समाचार से बातचीत के दौरान कहा कि विभाग हमें जिस काम के लिए वेतन दे रहा है, अगर वह काम भी अच्छे नहीं करें तो फिर नौकरी करना और नहीं करना बराबर है। परिवहन निरीक्षक को चेकपोस्टों की जिम्मेदारी दी गई है मगर यह अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं। इन्हें नियमित रूप से चेकपोस्ट पर रहना चाहिए मगर यह घर पर रहकर ही चेकपोस्ट चलाते हैं। इनके ऐसा करने से चेकपोस्ट पर मौजूद लोग मनमानी करते हैं, जिससे विभाग को राजस्व का नुकसान होता है। चेकपोस्ट पर नहीं जाने वाले परिवहन निरीक्षकों को एक नहीं बल्कि दो बार समझाइश दी जाएगी, अगर सुधरे तो नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन मुख्यालय में पदस्थगी है तो नियमित हाजिरी लगाना होगी

अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन श्री सक्सैना ने बताया कि रोटेशन के तहत आरक्षक से लेकर परिवहन निरीक्षकों चेकपोस्ट से हटाकर परिवहन मुख्यालय में पदस्थ किया जाता है, उन्हें नियमित तौर पर मुख्यालय में आना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है। यह लोग महीने में एक दो दिन आकर ही हाजिरी लगा जाते हैं मगर अब ऐसा नहीं चलेगा। प्रवर्तन अमले में अपने आचरण और कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो मुझे हाजिरी रजिस्टर मुझे अपने पास रखना होेंगे। जिन परिवहन निरीक्षकों को चेकपोस्टों को जिम्मेदारी दी गई है, उनकी यह ड्यूटी है कि वह नियमित रूप से चेकपोस्ट पर जाएं। अब घर से चेकपोस्ट चलाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

समय पर कार्यालय आएं, जरूरी काम है तो पूछकर जाएं, कोई दिक्कत नहीं
अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन ने बताया कि वह ग्वालियर में परिवार सहित रहेेंगे, इसलिए  लगभग हर दिन समय पर आॅफिस आएंगे और अधिकारी और कर्मचारियों से यही अपेक्षा करेंगे कि वह भी समय पर आएं। अगर किसी को जरूरी काम है तो पूछकर जा सकता है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। अपर आयुक्त ने अधीक्षक दिलीप शर्मा से कह दिया है कि सभी लोग कार्यालय में समय पर आए, इस बात का ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *