दुनिया में कोरोना के मामले एक करोड़ के पार, तीन महीने में मिले 90% केस
दुनिया में कोरोना वायरस की दस्तक के छह माह पूरे होने के साथ मरीजों की तादाद एक करोड़ के पार हो गई है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देर रात कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ से भी 51 ज्यादा हो गई। दरअसल, गर्मी में वायरस कमजोर होने के सारे अनुमान गलत साबित हुए और जून में हर दिन सवा लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के 67 फीसदी यानी दो तिहाई से ज्यादा मरीज तो सिर्फ मई और जून में सामने आए। मई में रोज औसतन करीब एक लाख और जून में रोज औसतन एक लाख 35 हजार मरीज मिल रहे हैं। वहीं, 90 फीसदी कोरोना के केस अप्रैल-मई-जून में सामने आए हैं।
कोरोना ने मार्च में सबसे ज्यादा एक लाख 90 हजार से ज्यादा जानें ली। उस वक्त इटली, फ्रांस, स्पेन में महामारी चरम पर थी और अमेरिका में उसका कहर बरपाना शुरू हो गया था। मई-जून में मामले तो बढ़े हैं, लेकिन उनमें 60 फीसदी से ज्यादा बिना लक्षण वाले मरीज हैं, ऐसे में मौतों पर कुछ हद तक कमी आई है।
38 देशों ने पाई जीत
दुनिया में छोटे बड़े ऐसे 38 देश हैं, जो कोरोना पर जीत पा चुके हैं या उसके करीब हैं। जबकि तवालु, वनातु, सोलोमन आईलैंड जैसे नौ छोटे द्वीपीय देश है, जहां कोरोना नहीं पहुंचा।न्यूजीलैंड भी पिछले हफ्ते कोरोना मुक्त हुआ था, लेकिन फिर नए मामले सामने आए।
भूटान-श्रीलंका की सफलता
भारत के पड़ोसी देश भूटान, श्रीलंका और म्यांमार ने कोरोना पर सफलता पा ली है। भूटान में जहां एक भी एक्टिव मरीज नहीं है, वहीं श्रीलंका में नौ और म्यांमार में एक मरीज ही भर्ती है।
अमेरिकी महाद्वीप में ही आधे मरीज
कोरोना अमेरिकी महाद्वीपों पर सबसे बड़ा आफत बनकर उभरा है। उत्तरी अमेरिका में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में 28 लाख से ज्यादा मरीज हैं। दक्षिण अमेरिका में ब्राजील, पेरू, चिली, आदि को मिलाकर 20 लाख के करीब लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका और ब्राजील में रोज करीब 40-40 हजार मामले सामने आ रहे हैं।
माह-नए मरीज
जनवरी -11,950
फरवरी -74,656
मार्च-7,78139
अप्रैल-24,05,465
मई-29,87,948
जून-36,51,847
सर्वाधिक मौतें
जनवरी-259
फरवरी-2718
मार्च-41097
अप्रैल-190932
मई-142001
जून-119984
संकेत—
54 फीसदी संक्रमित स्वस्थ हो चुके
41 फीसदी अभी एक्टिव मरीज
05 फीसदी मरीजों की मृत्यु हुई
दस देशों में 66 फीसदी केस
अमेरिका-25.72%
ब्राजील-12.89%-
रूस-6.32%
भारत-5.14%
स्पेन-2.97%
ब्रिटेन-3.12%
पेरू-2.74%
चिली-2.65%
जर्मनी-1.96%
इटली-2.42%
अन्य-34.15%
कहां कितनी फीसदी मौतें
अमेरिका-25.64%
ब्राजील-12.03%
ब्रिटेन-8.73%
इटली-6.98%
स्पेन-5.70%
फ्रांस-5.99%
भारत-3.12%
मगर टेस्ट में भारत पीछे
(प्रति दस लाख आबादी पर जांच संख्या)
ब्रिटेन-131275
रूस-126103
अमेरिका-94726
ब्राजील-13766
स्पेन-110426
इटली-86267
फ्रांस-21213
भारत-5795