ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके ट्रस्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने शासन को भेजा नोटिस
ग्वालियर: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्रस्ट और उनके नाम दायर याचिका पर आज ग्वालियर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने मामले में शासन और प्रतिवादियों को नोटिस भेज कर 27 जुलाई तक जवाब मांगा है. सिंधिया के खिलाफ शासन की जमीन को अपने और ट्रस्ट के नाम चढ़ाने पर ऋषभ भदौरिया ने याचिका दायर की थी.
भदौरिया ने सिंधिया पर 22 जमीन को कमलराजे ट्रस्ट के नाम और खुद के नाम कराने का आरोप लगाया है. इन जमीनों की कीमत 500 करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है. याचिका में कहा किया है कि ये जमीने 2017-18 में शासकीय थी, लेकिन 2018-19 में सिंधिया और उनके ट्रस्ट के नाम हो गईं.