प्रचार को लेकर कांग्रेस ने सिंधिया समेत इन नेताओं पर उठाए सवाल, BJP ने किया पलटवार
ग्वालियर: मध्यप्रदेश में उप चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ हो लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस ने अंचल से ताल्लुक रखने वाले तीन बड़े नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर चंबल संभाग में दौरे ना करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस का कहना है कि भले ही सिंधिया अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हो, लेकिन बीजेपी के स्थापित नेता और मूल कार्यकर्ता अभी भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए पूर्व विधायकों और कार्यकर्ताओं को आत्मसात नहीं कर पा रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया में ऊपरी स्तर पर भी कोआर्डिनेशन नहीं बैठ पा रहा है, इसी के चलते यह लोग ग्वालियर चंबल संभाग में दौरे पर नहीं आ पा रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस का मानना .है कि यह अंतर कलह इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है.
वहीं कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष कमल माखीजनी का कहना है कि अभी चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और वर्तमान में ग्वालियर चंबल संभाग में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसीलिए यह लोग ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर नहीं आ रहे हैं.