गुना केस में शिवराज सरकार का बड़ा एक्शन, तत्काल प्रभाव से हटाए गए IG, कलेक्टर और SP

गुना: मध्य प्रदेश के गुना में किसान दंपती के कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश करने और इनके स्वजनों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर विपक्ष के हमलावार होने के बाद शिवराज सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात ग्वालियर रेंज आईजी (IG) राजाबाबू सिंह, गुना कलेक्टर एस. विश्वनाथन और पुलिस अधीक्षक (SP) तरुण नायक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया.

आईजी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अविनाश शर्मा को ग्वालियर रेंज का नया आईजी और राजेश कुमार सिंह को गुना का नया एसपी बनाया गया है. आपको बता दें कि भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया था. इसके बाद तुरंत बाद ही शासन ने कार्रवाई करते हुए आईजी, कलेक्टर और एसपी का ट्रांसफर कर दिया और मामले में उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दे दिए.

गुना कलेक्टर ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि नवीन आदर्श महाविद्यालय के लिए ग्राम जगनपुर स्थित भूमि सर्वे नं. 13/1 व 13/4 रकवा कमश 2.090 व 2.090 आरक्षित की गई थी. तहसीलदार ने अतिक्रामक गब्बू पारदी पुत्र गाल्या पारदी, कथित बटाईदार राजकुमार अहिरवार पुत्र मांगीलाल का कब्जा हटाने के लिए बेदखली की कार्रवाई के दौरान 14 जुलाई को पुलिस बल की उपस्थिति में सीमांकन कराया तथा बेदखली की गई. जब कार्रवाई चल रही थी, उसी समय राजकुमार अहिरवार व उसकी पत्नी सावित्रीबाई ने कीटनाशक पी लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *