श्रीराम जन्मभूमि पूजन: जानिए 5 अगस्त को अयोध्या में PM मोदी के कार्यक्रम की पूरी डिटेल
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को श्री रामलला मंदिर जन्मभूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी की दौरे के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा चाक-चौबंद है और उनका कार्यक्रम तय है कि किस वक्त वो कहां पर मौजूद रहेंगे.
बता दें कि श्री राम मंदिर जन्मभूमि पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:32 से 12:42 तक है. प्रधानमंत्री सुबह 11:40 मिनट पर साकेत महाविद्यालय अयोध्या में बने हैलीपैड पर पहुंचेंगे. फिर हैलीपैड से सीधे पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे. हनुमानगढ़ी मंदिर का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री क्रॉसिंग 3 होते हुए श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे.
भगवान श्री रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से प्रस्तावित मंदिर निर्माण स्थल पर बनाए गए पंडाल के पास जन्मभूमि पूजन स्थल पर पहुंचकर भूमि पूजन करेंगे. प्रधानमंत्री श्री राम मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री पूजन कार्यक्रम के बाद साधु-संतों को मंच से संबोधित करेंगे. फिर संबोधन के बाद पीएम मोदी सीधे साकेत डिग्री कालेज में बने हेलीपैड पहुंचकर वापस लौटेंगे.