उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस के 4000 से अधिक नये मामले आए, मृतकों की संख्या 1857 हुई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार (5 अगस्त) को कोविड-19 के 4000 से अधिक नये मामले सामने आये जबकि 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1857 हो गयी। राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4154 नये मामले आए । इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,04, 388 हो गयी है। बयान में कहा गया कि 41, 973 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 60, 558 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है।
कानपुर में सबसे ज्यादा 459 नए मामले आए सामने
बयान के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 40 मौतों में से सबसे अधिक छह मौतें कानपुर में हुई। वाराणसी, झांसी, ललितपुर में तीन-तीन तथा प्रयागराज, बरेली, बुलंदशहर, चंदौली और बस्ती में दो-दो लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई । बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 459 मामले कानपुर नगर से सामने आये। लखनऊ से 336 और प्रयागराज से 204 नये मामले सामने आये हैं ।