पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की बढ़ी मुश्किलें, PM की फोटो से छेड़छाड़ कर ट्वीट के मामले में FIR
इंदौर: पीएम मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीजेपी नेताओं की शिकायत पर इंदौर के छत्रीपुरा थाने में जीतू पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जीतू पटवारी के खिलाफ IPC की धारा 188 (जनभावना आहत करने) और धारा 464 (ओरिजनल फोटो की टेम्परिंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि देर रात भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने DIG से मुलाकात कर जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की थी मांग थी.
PM मोदी की फोटो से छेड़छाड़ कर किया था ट्वीट
जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ शनिवार सुबह एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने देश के हालात को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा था. जीतू पटवारी द्वारा पोस्ट की गई फोटो में पीएम मोदी हाथ में कटोरा के साथ दिखाए गए थे. जिसे लेकर भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की ओरिजनल तस्वीर से छेड़छाड़ कर यह फोटो तैयार की गई है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद जीतू पटवारी ने अपना पोस्ट डिलीट कर लिया था.