भोपाल: फेथ ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक
भोपाल: करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के शक में आयकर विभाग टीम ने फेथ बिल्डर के यहां आज सुबह छापामार कार्रवाई की. टीम ने भोपाल स्थित बिल्डर के कोलार रोड स्थित फेथ कंपनी के हेड ऑफिस के अलावा इंदौर सहित कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की. ये पूरी कार्रवाई इतनी गोपनीय तरीके से हुई कि भोपाल के आयकर यूनिट तक को भनक नहीं लगी.
बताया जा रहा है फेथ बिल्डर के यहां ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं का इन्वेस्टमेंट है. हालांकि इस बारे में पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को इससे जुड़े कुछ दस्तावेज भी हाथ लगे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज सुबह 3 इनोवा कार में 6 लोगों की टीम पहुंची. कार की विंड स्क्रीन पर कोविड 19 के स्टीकर लगे हुए थे. यह पूरी कार्रवाई गोपनीय ढंग से की गई है और भोपाल पुलिस को भी इसके बारे में नहीं बताया गया था. हालांकि कार्रवाई के बाद आयकर विभाग ने ऑफिस पहुंचकर लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी.
बड़े रिटायर अधिकारियों के काली कमाई की जानकारी
बता दें कि इस छापेमार कार्रवाई में टीम के हाथ फेथ बिल्डर के बावड़िया कला सहित कई बड़े प्रोजेक्टस के दस्तावेज हाथ लगे हैं. इनमें गड़बड़ी और काली कमाई के निवेश की जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार डीजी स्तर से रिटायर हुए एक आईपीएस और एक अन्य आईपीएस के लेन-देन के दस्तावेज हैं. ज़ी एमपीसीजी के पास बावड़िया कला के एक प्रोजेक्ट के अनुबन्ध के दस्तावेज हैं. इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर अभिषेक भदौरिया हैं.
आपको बता दें कि फेथ ग्रप का संचालन राघवेंद्र सिंह के नाम से किया जाता है. सूत्रों के मुताबिक राघवेंद्र सिंह प्रदेश के आईपीएस अधिकारी का रिश्तेदार है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी जांच प्रदेश के आईपीएस अधिकारी तक भी पहुंच सकती है.