Coronavirus Live: दुनियाभर में पॉजिटिव केस 2 करोड़ 38 लाख के पार, 8 लाख 17 हज़ार से ज़्यादा मौतें

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 60,975 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 31 लाख के मार्क को पार कर गई है. 24 घंटों में 848 लोगों की मौत हुई है.

अब देश में कोविड 19 के 31,67,324 केस हो गए हैं. जिसमें से 7,04,348 एक्टिव केस जबकि 24,04,585 रिकवर्ड मामले हैं. देश में 58 हज़ार 390 लोगों की कोरोनावायरस के चलते मौत हुई है.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 38 लाख 11 हजार 263 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 8 लाख 17 हजार 310 पर पहुंच गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट…

Coronavirus Live Updates:

  • अमेरिका में 57 लाख 75 हज़ार 416 संक्रमितों की संख्या हो गई है, वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 78 हज़ार 406 हो गया है.
  • झारखंड में 1,056 नए COVID-19 मामले, 725 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गई. कुल मामले 32,174 हो गए हैं जिनमें 21,750 रिकवरी 10,077 सक्रिय मामले और 347 मौतें शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग
  • पश्चिम बंगाल में आज 2,964 नए COVID-19 मामले और 58 मौतें दर्ज की गईं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,44,801 हो गई है. राज्य में अब तक कोविड के 27,349 सक्रिय मामले, 1,14,543 रिकवरी और 2,909 मौतें दर्ज की गई हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *