ग्वालियर में चार मरीजों की मौत, शिवपुरी में पहली बार एक दिन में 4 ने तोड़ा दम; ग्वालियर-चंबल अंचल में संक्रमितों का आंकड़ा 13000 पार

ग्वालियर-चंबल अंचल में कोरोना से संक्रमित होने और मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को अंचल के शिवपुरी जिले में पहली बार एक ही दिन में चार लोगों की मौत हुई, जबकि 63 नए संक्रमित पाए गए। ग्वालियर में इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें दो ग्वालियर के, एक भिंड और एक दतिया का कोरोना संक्रमित था। यहां रविवार की देर रात जिला अस्पताल मुरार में बहोड़ापुर निवासी 72 वर्षीय मुस्ताक खान की मौत हो गई। मुस्ताक खान घर पर क्वारेंटाइन थे।

हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तारागंज निवासी अब्दुल रहमान (70) को कोरोना होने के चलते 26 अगस्त को जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी सोमवार को मौत हो गई। दतिया निवासी 75 वर्षीय कैलाश नारायण और भिंड मानहड़ के मुन्नालाल जैन (72) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मुस्ताक खान और अब्दुल रहमान को मिलाकर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 102 पहुंच गई है।

उधर जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट टेस्ट,आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रम में हुआ रेपिड एंटीजन किट टेस्ट और प्राइवेट लैब की जांच में सोमवार को 174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अबतक 7295 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। शिवपुरी में कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ने वालों में राधा खटीक, रासिद खान, वीरेंद्र जैन और रिटायर लैब असिस्टेंट गोविंद कुशवाह शामिल हैं। जिले में कोरोना से अब तक कुल 16 मौतें हो चुकी हैं। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी और रेपिड किट से कुल 63 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1518 हो गई है।

अंचल में अब तक 155 मौतें

दतिया: नगर पालिका सीएमओ सहित 31 नए संक्रमित
जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। मेडिकल कालेज से 401 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में 31 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें नगर पालिका सीएमओ भी पॉजिटिव हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ सौ पार कर 826 पर पहुंच गई है।

मुरैना: 20 नए मरीज मिले
जिले में 20 नए संक्रमित मरीज मिले। जीआरएमसी से आई 430 सैंपल की रिपोर्ट में 18 मरीज मिले हैं, वहीं 2 मरीज पोर्टल पर अपडेट हुए। वहीं 27 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2047 पर पहुंच गया है।

श्योपुर : 10 और पॉजिटिव
सोमवार को 10 पॉजिटिव मरीज मिले। जीआरएमसी और ट्रूनेट में की गई 165 मरीजों की जांच में बड़ोदा रोड पर मिठाई की दुकान चलाने वाले हलवाई की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले में अबतक कोविड 19 से संक्रमित 600 मरीज मिल चुके हैं।

भिंड : 7 नए पॉजिटिव मिले, आठ पुराने हुए स्वस्थ
जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए और मरीज मिले हैं। जबकि आठ पुराने मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जिले में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 664 हो गई है। वही 609 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *