मुंबई आ रही हैं कंगना, बुल्डोजर लेकर बीएमसी ने तोड़ा मणिकर्णिका का ऑफिस
गना कुछ ही देर में मुंबई पहुंचने वाली हैं. वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं तो उनका स्वागत करने के लिए बीएमसी भी अपने कर्मचारियों के साथ उनके ऑफिस पहुंच गई है.
ऑफिस के बाहर जबरदस्त एक्शन
ये लोग कंगना का ऑफिस तोड़ने की पूरी तैयारी में लग रहे हैं. 20 से ज्यादा लोग जेसीबी मशीन, फावड़े, हथौड़े आदि लेकर उनके बांद्रा वाले ऑफिस पर आ पहुंचे हैं. उन्होंने कंगना के ऑफिस का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए.
कंगना ने कहा “बाबर आया”
कंगना भले ही यात्रा कर रही हों लेकिन मुंबई के हालात पर उनकी पूरी नजर है कंगना ने ट्वीट करके बीएमसी की इस कार्रवाई हो राम मंदिर तोड़ने जैसी घटना करार दिया है.