भारत-ऑस्ट्रेलिया मिलकर चीन को दिखाएंगे समुद्री ताकत, आज से हिंद महासागर में नौसैनिक अभ्यास शुरू

हिंद-प्रशांत महासागर इलाके में चीन लगातार दबदबा बनाने की कोशिश में है. यहां उसको काबू में रखने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत से हाथ मिला लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया मिलकर आज से नौसैनिक अभ्यास शुरू (Passage Exercise) कर रहे हैं. हिंद महासागर के पूर्व में होनेवाला यह नौसैनिक अभ्यास दो दिन (23 और 24 सितंबर) को होगा.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत अमेरिका और जापान के साथ भी ऐसे नौसैनिक अभ्यास कर चुका है. यह सब चीन से लद्दाख में चल रही तनातनी के बीच ही हुआ था. अब इंडियन नेवी और रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी (India Australia Navy Passage Exercise) इस नौसैनिक अभ्यास का हिस्सा बनेंगे.

युद्धपोत, हेलिकॉप्टर्स शामिल होंगे

मिली जानकारी के मुताबिक, इस नौसैनिक अभ्यास में (India Australia Navy Passage Exercise) ऑस्ट्रेलिया का विध्वंसक HMAS होबार्ट युद्धपोत तो भारत की तरफ से युद्धपोत आईएनएस सहयाद्री और आईएनएस करमुक शामिल होंगे. इसके साथ-साथ दोनों नेवी के हेलिकॉप्टर्स भी इस ड्रिल में शामिल होंगे.

आनेवाले वक्त में हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया मालाबार नौसैनिक युद्ध अभ्यास का हिस्सा बने. भारत और अमेरिका इसका हिस्सा बनते आए हैं, लेकिन 2015 से जापान भी इसमें शामिल रहा है. अब इसमें ऑस्ट्रेलिया को भी जोड़ा जा सकता है. ऐसा हुआ तो यह हिंद-प्रशांत महासागर में चीन की विस्तारवादी नीति के लिए तगड़ा झटका होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *