बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लिया रिटायरमेंट, नीतीश कुमार की पार्टी से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?

माना जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडे एनडीए में शामिल होकर बक्सर से चुनाव (Gupteshwar Pandey Election) लड़ेंगे. गुप्तेश्वर पांडे बक्सर जिले के ही निवासी हैं.

बिहार के चर्चित पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है. अब वह शाम 6 बजे फेसबुक लाइव करेंगे. फेसबुक लाइव के जरिए अपनी बात बिहार के लोगों से कहेंगे. माना जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडे आज ही राजनीति में जाने का ऐलान कर सकते हैं और बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा भी ले सकते हैं.

बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक के 1987 बैच के अधिकारी पांडे ने वीआरएस (Gupteshwar Pandey VRS) का आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया. बिहार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इसके बाद होमगार्ड के डीजी एसके सिंघल को डीजीपी का प्रभार सौंप दिया गया है.

गुप्तेश्वर पांडे को पिछले साल बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था. वे अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुप्तेश्वर पांडे देशभर में अपने बयानों को लेकर खूब चर्चित हुए थे.

जेडीयू के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव?

माना जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडे एनडीए में शामिल होकर बक्सर से चुनाव (Gupteshwar Pandey Election) लड़ेंगे. गुप्तेश्वर पांडे बक्सर जिले के ही निवासी हैं. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि गुप्तेश्वर पांडे बीजेपी या जेडीयू किससे चुनाव लड़ेंगे. लेकिन हाल के दिनों में नीतीश कुमार से उनके संबंध खास रहे हैं, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि वह बक्सर से जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *