जेनिफर ए डौडना और इमैनुएल कारपेंतिए को रसायन में मिला नोबेल पुरस्कार
नोबल प्राइज (Nobel Prize) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है. केमिस्ट्री को नोबेल पुरस्कार जीतने वाली 56 वर्षीय जोनफिर ए डौडना अमेरिका से हैं तो वहीं 52 वर्षीय एमेन्युएल कारपेंतिए फ्रांस की रहने वाली हैं.
द रोयल स्वीडिश अकादमी (The Royal Swedish Academy) ने 2020 के केमिस्ट्री नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) की घोषणा की है. जेनिफर डोडना और इमैनुएल कारपेंतिए को जीनोम एडिटिंग मेथड के विकास के लिए इस साल केमिस्ट्री का नोबल पुरस्कार दिया गया है. दोनों को इनाम में संयुक्त रूप से 10 मिलियन स्वीडर डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा.
नोबल प्राइज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है. केमिस्ट्री को नोबेल पुरस्कार जीतने वाली 56 वर्षीय जेनिफर डोडना अमेरिका से हैं तो वहीं 52 वर्षीय इमैनुएल कारपेंतिए फ्रांस की रहने वाली हैं.
इससे पहले मंगलवार को भौतिकि (फिजिक्स) के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई. अमेरिका के रोजर पेनरोज रिलेटिविटि थ्योरी में ब्लैक होल फॉर्मेशन में खोज के लिए, तो वहीं अमेरिका के रीनहार्ड गेंजेल और एंड्रीय घेज को गैलेक्सी के सेंटर में सुपरमेसीव कम्पाउंड की खोज के लिए संयुक्त रूप से फिजिक्स का नोबेल प्राइज दिया गया था.
चिकित्सा क्षेत्र में सोमवार को दिया नोबल
साल 2020 में विज्ञान, अर्थशास्त्र और अलग-अलग क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कार की घोषणा 5 से 12 अक्टूबर के बीच जानी है. इसी सिलसिले में सोमवार 5 अक्टूबर को मेडिसिन के क्षेत्र में हेपटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए तीन वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार दिया गया.
हार्वे अल्टर, माइकल हॉफटन और चार्ल्स राइस को संयुक्त रूप से हेपटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया.