इंदौर में IPL के सट्टेबाजों का भंडाफोड़, 8 सटोरिये गिरफ्तार
IPL शुरू होने के बाद से ही अवैध सट्टेबाजी के कई केस सामने आ रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस भी सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है, जहां पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के बड़े रैकेट का भांडाफोड़ किया है.
इस दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक टेलीविजन सेट, 8 मोबाइल फोन और कुछ नकदी जब्त की है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच चल रही है.