MP उपचुनाव 2020: भांडेर सीट से कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकर्ताओं के बाद 10 बड़े नेताओं का इस्तीफा
दतियाः मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले भांडेर सीट पर कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस के विधानसभा सीट से उम्मीदवार फूल सिंह बरैया के वक्तव्य से नाराज कांग्रेस के 10 पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जिनमें उन्नाव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह दांगी सहित कई बड़े नेताओं शामिल है.
इस्तीफा देने वालों में बड़े नेता शामिल
इस्तीफा देने वालों में लोकेंद्र सिंह दांगी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उन्नाव, शिवरमन सिंह राठौर, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष इंदरगढ़, महिपाल सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, कमला दिवाकर, यादव कार्यवाहक अध्यक्ष सेवड़ा, ऋतुराज मिश्र, महाराज, सचिव शहर कांग्रेस, मानवेंद्र सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष दुरसडा, राजा सिंह यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष उड़ीना, आत्माराम दांगी, मंडल अध्यक्ष कामद, वीर सिंह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष बीकर, सुग्रीव यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष उन्नाव शामिल है.
भांडेर सीट पर कांग्रेस हुई कमजोर
इससे पहले कल शुक्रवार को भांडेर में CM की सभा के दौरान कांग्रेस नेता अन्नू भारती सहित 150 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. लेकिन इस बार कार्यकर्ताओं ने नहीं, बड़े नेताओं ने इस्तीफा दिया है. जिसका असर भांडेर सीट पर कांग्रेस के प्रचार प्रसार में साफ तौर देखने को मिलने वाला है. भाजपा की ओर से यहां रक्षा संतराम सिरौनिया और कांग्रेस से फूल सिंह बरैया मैदान में खड़े हैं. तो वहीं बसपा ने इस सीट पर महेंद्र बौध को मैदान में उतारा है.