अब और लॉकडाउन नहीं! वैक्सीन और अर्थव्यवस्था पर कर सकते हैं पीएम मोदी बात

पीएम मोदी (PM Modi) जब भी टीवी पर जनता के नाम संबोधन लेकर आते हैं जनता बेसब्री से इंतजार करती है. कोरोना लॉकडाउन (Corona Lock Down) समाप्त होने के बाद ये पहली बार है जब प्रधानमंत्री (PM) जनता से मुखातिब होने जा रहे हैं.

नोटबंदी, जनता कर्फ्यू, 21 दिन के लॉकडाउन (Lock Down) के समय भी जनता से रूबरू हुए थे. सोशल मीडिया (Social Media) मे चल रही बातों और पीएम की हाल की स्पीच (Speech) को देखें तो यह लग रहा है कि इस बार प्रधानमंत्री निम्न तीन बिंदुओं (Three Points) पर  बात कर सकते हैं.

‘लॉकडाउन अब नहीं लगेगा’

पीएम पहले भी इशारा कर चुके हैं कि अब देश में लॉकडाउन नही लगेगा. यह संभावना है कि पीएम खुद सामने आकर लोगों को बताएंगे अब इसकी कोई संभावना नहीं है. यूरोप में कई देशों में दुबारा लॉकडाउन के चलते ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही थी कि हो सकता है कि देश के कुछ हिस्से में लॉकडाउन लग सकता है. पीएम बता सकते हैं कि देश में कोरोना नियत्रण में है. कल देश में तीन महीनों में सबसे कम मामले कोरोना के आए हैं.

‘कैसे बंटेगा कोरोना वैक्सिन बता सकते हैं’

देश की जनता कोरोना वैक्सीन के बारे में जानने के लिए उत्सुक है. देसी वैक्सीन की क्या प्रगति है और विदेशों से वैक्सीन आने की क्या संभावनाएं हैं इस पर जनता की जागरूकता को शांत कर सकते हैं. पीएम पिछले कुछ दिनों से लगातार वैक्सीन का वितरण कैसे होगा इस पर बात कर रहे हैं. डिजीटल हेल्थ कार्ड में रजिस्टर लोगों को ही वैक्सीन पहले मिलेगी ऐसी बात हो रही है. ये हो सकता है कि पीएम इसके बारे में कुछ बताएं

‘अर्थव्यवस्था के लिए कोई पैकेज की घोषणा’

इधर लगातार ये चर्चा हो रही है कि लॉकडाउन के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था बंग्लादेश से भी खराब हालत में चली गई है. इस बात को लेकर विपक्ष भी हमलावर है. पर कई देशी विदेशी एजेंसियां यह भी कह रही हैं की भारतीय इकॉनमी बाउंस बैक कर सकती है.सितंबर महीने में अर्थव्यवस्था में हुए सुधार से सरकार भी उत्साहित है. बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कोई पैकेज भी ला सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *