‘मुझे कमलनाथ की भाषा पसंद नहीं आई’, आइटम वाले बयान पर बोले राहुल गांधी

बीजेपी नेता इमरती देवी को ‘आइटम’ कहनेवाले बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ अपनी ही पार्टी में घिरते दिख रहे हैं. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान (Rahul Gandhi on kamal nath Item statement) की निंदा की है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें कमलनाथ द्वारा इस्तेमाल भाषा ठीक नहीं लगी. बता दें कि कमलनाथ ने एक चुनावी सभा में बीजेपी नेता इमरती देवी को आइटम कहा था. राहुल के बयान पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया भी आ गई है.

कमलनाथ के बयान पर राहुल गांधी ने कहा, ‘कमलनाथ मेरी पार्टी के हैं लेकिन जिस तरह की भाषा उन्होंने इस्तेमाल की वह मुझे निजी तौर पर ठीक नहीं लगा. मैं इसे ठीक नहीं मानता. चाहे वह बात किसी के लिए भी कही गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’

राहुल गांधी के बयान पर कमलनाथ ने कहा, ‘यह राहुल गांधी के विचार हैं. मैंने इस मामले पर पहले ही सफाई दे दी है. जब मैंने किसी का अपमान करने को वह बात नहीं कही तो माफी क्यों मांगूंगा. अगर किसी को बुरा लगा है तो उसके लिए मैंने पहले ही सफाई दे दी है.’

बीजेपी ने भी कमलनाथ को घेरा

इस मामले पर शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के अन्य समर्थकों के साथ अलग-अलग स्थानों पर धरना दिया था. इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ (Kamal Nath Comment on Imarti Devi) पर ऐक्शन के लिए सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा था.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी और कैबिनेट कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा था. इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. कमलनाथ ने इमरती देवी के बारे में कहा था, ‘आप तो उसे (इमरती देवी) मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ये क्या ‘आइटम’ है.’

अपने बयान पर कमलनाथ ने दी थी सफाई

कमलनाथ ने अपने बयान पर सोमवार को खंडवा में जनसभा के दौरान सफाई दी थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपमान सोच कर नहीं कहा था. आइटम कोई गलत शब्द नहीं है. मुझे तो नाम भी नहीं याद था. अब मैं कुछ बोल दूं तो अपमान हो गया. शिवराज तो बहाना ढूंढते हैं, बैठ गए अनशन पर, कि मैंने किसी का अपमान कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *