शिवराज-महाराज की जोड़ी पर कांग्रेस ने की भविष्यवाणी

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है. जहां एक तरफ बीजेपी पूर्व की कमलनाथ सरकार की नाकामियां गिनवा रही है. वहीं कांग्रेस भी सीएम शिवराज और सिंधिया की जोड़ी पर तंज कस रही है. शुक्रवार को भी कांग्रेस ने दोनों नेताओं को आड़े हाथों लिया. विपक्षी दल ने कहा कि शिवराज सिंह और सिंधिया की बेमोल जोड़ी एक साथ आ गई है.

शिवराज कैसे बन गए CM- कांग्रेस
कांग्रेस ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि पहली बार देश मे बिना चुनाव के इतने मंत्री बने हैं, प्रजातंत्र का चीर हरण किया गया,लोकतंत्र को पैसे से तोला गया. शिवराज सिंह जी पूछते हैं कि 15 महीने में क्या किया, जबकि 3 से 4 महीने तो चुनाव की आचार संहिता में निकल गए. जितना समय मिला उसमें भी बड़े जनहितैषी निर्णय लिए गए. कांग्रेस ने पूछा कि जनता पूछ रही है हमने तो आपको चुना नही आप कैसे सीएम बन गए.

पोस्टर से सिंधिया की तस्वीर गायब होने पर कसा तंज
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत का दावा करते हुए कहा कि एमपी में कांग्रेस को प्रचार करने से रोका जा रहा,जबकि कांग्रेस को सत्ता में वापिस आने से न शिवराज सिंह रोक सकते हैं और ना ज्योतिरादित्य सिंधिया . इतना ही बीजेपी के पोस्टर पर सिंधिया की तस्वीर ना होने को लेकर भी कांग्रेस ने तंज कसा.  उन्होंने कहा कि ग्वालियर में ही सिंधिया का फोटो न होना यह बता रहा है कि उनका बीजेपी में उनका आगे कोई भविष्य नहीं है.

बीजेपी के पोस्टर से गायब थे सिंधिया
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पोस्टर्स लगवा रही है, साथ ही चुनावी रैलियां भी आयोजित कर रही हैं. लेकिन ग्वालियर-चंबल के पोस्टर बॉय ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के पोस्टर से ही गायब हो गए हैं. उनके गढ़ के ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के तीन पोस्टर्स लगे है, जो उन्होंने ग्वालियर पूर्व से बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल के समर्थन में लगवाए है.

तीन में से दो पोस्टर्स पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की फोटो लगी है, लेकिन सिंधिया की नहीं लगी है. तो वहीं एक पोस्टर ऐसा भी है, जिसमें मुन्ना लाल गोयल की फोटो लगाकर उनके लिए वोट मांगे जा रहे हैं. इस पोस्टर में चार बीजेपी नेताओं की फोटो है, जिनमें CM शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्र मंत्री नरेंद्र तोमर और वीडी शर्मा दिखाई दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *