भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “बुलंदशहर में उनके काफिले पर चली गोलियां”
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण का कहना है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उनके काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं. भीम आर्मी प्रमुख ने बताया कि उनके काफिले पर गोलीबारी तब हुई जब वह बुलंदशहर में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे. इस गोलीबारी का आरोप उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर मढ़ा. चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर ये जानाकारी साझा की.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बुलंदशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है, जिसकी वजह से अभी कायर्तापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं. यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है, ये चाहते हैं कि माहौल खराब हो, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.”
दरअसल बिहार के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनावों के साथ ही चंद्रशेखर आजाद दलित नेता के तौर पर राजनीति में एंट्री कर रहे हैं. आजाद ने बुलंदशहर उपचुनाव के लिए हाजी यमीन को अपनी पार्टी (आजाद समाज पार्टी) का उम्मीदवार बनाया है. उनकी पार्टी बिहार में लगभग 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और वो प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधनल (PDA) के साथ गठबंधन में भी हैं.