बलिया: बर्थ डे पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, भोजपुरी गायक गोलू राजा को लगी गोली
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां बर्थ डे पार्टी के दौरान हुई फायरिंग में मंच पर मौजूद भोजपुरी गायक को गोली लग गई.
मामला बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के महकालपुर गांव का है. जहां गांव में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भानु दुबे के बेटे की जन्मदिन पार्टी चल रही थी. इसी दौरान मंच पर गोलू राजा गाना गा रहे थे. तभी पार्टी में फायरिंग हो गई और मंच पर मौजूद गायक को गोली लग गई. जिसके बाद घायल गोलू राजा को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही