नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयारी शुरू? जल्द होने वाली है AICC की बैठक
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में संगठन से जुड़े फैसले लेने वाली सर्वोच्च समिति ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की अगली बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने सभी AICC सदस्यों को कहा है कि बैठक के लिए जो पहचान पत्र बनेंगे उसके लिए पासपोर्ट साइज फोटो, फोन नंबर, ई-मेल पता और नाम की जानकारी जल्द से जल्द भेजें।
ऐसा माना जा रहा है कि AICC की अगली बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। पिछली बैठक में यह तय किया गया था कि 6 महीने के अंदर नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मधुसूदन मिस्त्री ने सभी सदस्यों से कहा है कि AICC की बैठक को लेकर स्थान और तिथि के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है लेकिन बैठक जल्द होने वाली है।