ट्रंप के खास दोस्त थे इन देशों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, अब तक नहीं दी बाइडेन को बधाई

अमेरिका ने अपना नया राष्ट्रपति (US Election 2020 Results) चुन लिया है. डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडेन (Joe Biden) अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन को इस जीत के लिए दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जिनके प्रमुखों ने अभी किसी तरह का बयान देने से दूरी बनाई हुई है. ये वे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री हैं जिनके डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दोस्ताना संबंध रहे हैं. ऐसे में ‘दोस्त’ की हार पर फिलहाल वे लोग चुप हैं.

ट्रंप के दोस्त, जिन्होंने अभी नहीं दी बाइडेन को बधाई

बाइडेन को बधाई ना देनेवालों में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान शामिल हैं. इसके साथ-साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने भी अभी जो बाइडेन के लिए कोई संदेश नहीं दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. प्रमुख अमेरिकी मीडिया संगठनों की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे. पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *