मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1012 नए मामले, सात और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1012 नए मामले सामने आए। इसके बाद प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाये गए लोगों की कुल संख्या 183057 पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3083 हो गई है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में दो और भोपाल, बालाघाट, शिवपुरी, दमोह एवं खंडवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 712 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 497, उज्जैन में 98, सागर में 126, जबलपुर में 213 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 179 नए मामले भोपाल जिले में आए हैं, जबकि इंदौर में 197 ,ग्वालियर में 71, सागर में 46 और जबलपुर में 33 नए मामले आए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,83,057 संक्रमितों में से अब तक 1,70,969 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 9,005 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 876 रोगियों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *