इटावा पुलिस के दबाव के चलते ₹15000 का इनामी अभियुक्त सनत तिवारी द्वारा किया गया माननीय न्यायालय जनपद इटावा में आत्मसमर्पण
इटावा पुलिस के दबाव के चलते ₹15000 की इनामी अभियुक्त सनत तिवारी द्वारा किया गया माननीय न्यायालय जनपद इटावा में आत्मसमर्प।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त
सनत तिवारी पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी आनंद नगर थाना कोतवाली पर ₹15000 का इनाम घोषित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा की गई इनाम घोषणा के पश्चात से ही उक्त वांछित अभियुक्त की इटावा पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी इसी क्रम में आज दिनांक 25.11.2020 को इटावा पुलिस के भारी दबाव के चलते अभियुक्त सनत तिवारी द्वारा माननीय न्यायालय जनपद इटावा में आत्मसमर्पण कर दिया गया।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
1- मुकदमा अपराध संख्या 346/19 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना सिविल लाइन
2- मुकदमा अपराध संख्या 251/20 धारा 186, 179, 388, 420, 467, 468 भादवि व 51/57 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम व 74 आईटी एक्ट थाना सिविल लाइन
3- मुकदमा अपराध संख्या 252/20 धारा 386, 504 भादवि थाना सिविल लाइन
4- मुकदमा अपराध संख्या 307/20 धारा 406, 420, 504, 506, 379 भादवि थाना बकेवर
5- मुकदमा अपराध संख्या 341/20 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली
6- मुकदमा अपराध संख्या 342/20 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली
7- मुकदमा अपराध संख्या 363/20 धारा 386, 420, 467, 468 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा।