जायदाद विवाद में भाई ने सौतेले भाई को परिवार सहित जिंदा जलाया, बाद में की खुदकुशी
अनूपपुर (मप्र): मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार-बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात जायदाद के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सौतेले बड़े भाई और उसके परिवार को कथित तौर पर जिंदा जला दिया। इसके बाद आरोपी ने स्वयं भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जैतहारी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक के के त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर धनगवां गांव में 35 वर्षीय दीपक विश्वकर्मा का अपने सौतेले बड़े भाई ओमकार विश्वकर्मा (42) के साथ जमीन जायदाद को लेकर अक्सर विवाद होता था।
उन्होंने बताया कि इस रंजीश के चलते दीपक ने बीती रात ओमकार के परिवार पर सोते समय पेट्रोल डालकर आग लगा दी और उसके बाद स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना में ओमकार विश्वकर्मा (42), उसकी पत्नी कस्तूरिया विश्वकर्मा (46) और ओमकार की पुत्री निधि (17) की मौत हो गई। जबकि ओमकार का 18 वर्षीय पुत्र आशीष गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए शहडोल भेजा गया है।
त्रिपाठी ने बताया कि भाई के परिवार को आग के हवाले करने के बाद दीपक ने स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाने से पुलिस बल ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। उन्होंने बताया कि एसीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शवों का पंचनामा कर पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।