रतलाम: ट्रिपल मर्डर का आरोपी दिलीप देवल का एनकाउंटर, 5 पुलिसकर्मी भी घायल
चर्चित तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल को रतलाम पुलिस ने गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर में 5 पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस द्वारा “साइको किलर” कहे जाने वाले चर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. आरोपी, दिलीप देवल, गुजरात के दाहोद का रहने वाला था, जिसपर पहले से भी कई राज्यों में 6 लोगों के कत्ल का मामला चल रहा था.
बीते 25 नवंबर को रतलाम में एक परिवार के तीन सदस्यों को उनके ही घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी शामिल है .
पूरा परिवार छोटी दिवाली मनाने में व्यस्त थे
घटना दिवाली के अगले दिन की है . जब पूरा परिवार छोटी दिवाली मनाने में व्यस्त थे तब देवल और उसके लोगों ने पटाखों की आवाज़ का फायदा उठाते हुए परिवार को गोली मार दी, पुलिस ने कहा, यह हमला साजिश के तहत हुई है क्योंकि आरोपी ने जानबूझ कर हमला करने के लिए उस पल को चुना. देवल पर जून में एक महिला की हत्या का भी आरोप है.
पुलिस की मानें तो यह लूट का मामला है. आरोपी को पता था कि उन्होंने हाल ही में कुछ जमीन बेची है और वे घर पर नकदी रख सकते हैं. पीड़ित ने हाल ही में एक सैलून की शुरुआत भी की थी. वहीं मुख्य आरोपी देवल के साथ 25 साल के अनुराग मेहता, 22 साल के गौरव बिलवाल और 20 वर्षीय लाला भाभोर को हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
बुजुर्गों के स्वामित्व वाले घरों को निशाना बनाता था
पुलिस ने एक बयान में कहा कि देवल एक “साइको किलर” था, जो बुजुर्गों के स्वामित्व वाले घरों को निशाना बनाता था. लूट के बाद कोई गवाह ना रह जाए इसलिये वो उन्हें मार डालेता था.