भिंड और अटेर : अब कही जीत का जश्न, कही हार का गम …?

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की मां बनी जिला पंचायत सदस्य, अटेर के किशुपुरा, पढ़ौरा व भिंड के नुन्हाटा सीट फाइनल…

  • जीत-हार के फैसला की गिनती ।

भिंड और अटेर के जनपद पंचायत चुनाव में कई पंचायतों के प्रत्याशी जीत के करीब पहुंच चुके है। तो कई जगह रस्साकशी चल रही है। पंचायत चुनाव की मतगणना में जीत हार का खेल अभी जारी है। तीसरे चरण की गणना के दौरान जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार सूर्यमुखी देवी 1200 वोटों से अधिक विजयी रही है। वे कांग्रेज जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा की माताजी है। कांग्रेस जिलाअध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने इस सीट से अपनी मां को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से अच्छी जीत खाते में लाने में सफल रहे।

अटेर जनपद के पढ़ोरा पंचायत से अरविंद खटीक मतों की गणना में पहले स्थान पर रहे। दूसरे नंबर पर छोटू रहा। अरविंद को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छोटू से 218 वोट ज्यादा मिले हैं। इसी तरह से किशुपुरा पंचायत से गोकरण कुशवाह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 174 वोटों से बाजी मारी है।

नुन्हाटा पंचायत में जीत-हार का निर्णय हुआ

इसी तरह से नुन्हाटा सीट पर जनपद पंचायत और सरपंच प्रत्याशी की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां सरपंच प्रत्याशी प्रभुदयाल शाक्य ने 1200 वोट से अधिक की बढ़त बनाकर जीत अपने खाते में लाए है। यहां प्रभुदयाल के निकटतम प्रतिद्वंदी रामवीर धानुक रहे। इसी तरह से जनपद पंचायत की सीट पर अमित सिंह कुशवाह ने जीत हासिल की है। अमित से निकटतम प्रतिद्वंदी से 520 वोट ज्यादा मिले।

भिंड और अटेर जनपद की पंचायतों में कई काउंटर पर गिनती पूरी हो चुकी है। कुछ काउंटर पर गिनती जारी है। सबसे पहले सरपंच पद प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है। जिन पंचायतों में कुछ वोट शेष बचे है उनकी गिनती पूरी की जा रही है। जो प्रत्याशी डेढ़ सौ से पीछे चल रहे हैं। उन्होंने मतगणना स्थल छोड़ दिया है। ऐसे कई उम्मीदवार पीछे हट गए। हालांकि उनके समर्थक अभी भी मौजूद है। वहीं एजेंट एक-एक वोट पर नजर बनाए हुए है। वहीं जो प्रत्याशी मत गणना में अधिक वोट ले चुके हैं। ऐसे प्रत्याशियों को बधाई का सिलसिला शुरू हो चुका है।

गर्मी और उमस से कर्मचारी बेहाल

भिंड और अटेर की 149 पंचायतों की मतों की गणना जारी है। मतगणना के दौरान कर्मचारियों को मौसम की मार सहनी पड़ रही है। उमस व गर्मी के बीच कर्मचारी मतों की गिनती में जुटे हुए है। मतगणना स्थल पर भारी मात्रा में कर्मचारी व एजेंट मौजूद है। ऐसे में गर्मी भी खूब रंग दिखा रही है जिससे मत पत्रों की गिनती करने में खासी दिक्कत हो रही है। हालांकि गणना स्थल पर कूलर-पंखे की व्यवस्था कराई गई, परंतु लोगों की भीड़ के बीच ये अपर्याप्त है।

पंचायत चुनाव की मतगणना कराने भिंड जिले के कर्मचारियों व अफसरों को अग्नि परीक्षा देने जैसा महसूस कर रहे हैं। सोमवार की सुबह से गर्मी और उमस के बीच मत पत्रों की गिनती शुरू हुई थी। गणना का पहला राउंड शाम होने से पहले पूरा कर लिया गया है। पहले राउंड पूरा होने की खबर को अफसरों ने सार्वजनिक नहीं की। यह बताना उचित होगा कि मतों की गिनती तीन चरणों में पूरी की जानी है। मतों की गिनती सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी शाम 4 बजे तक पहला राउंड पूरा कर लिया गया था। शेष दो राउंड अभी बचे है जोकि देर रात तक पूरे होंगे।

पुलिस ने डंडे के दम पर खदेड़े समर्थक

भिंड और अटेर में चल रही मतगणना के बीच भारी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक गणना स्थल के बाहर एकत्रित है। वे हर पल की खबर लेने के लिए बेताब बने हैं। ऐसे में पुलिस का डंडा भी खूब डरा रहा है। पुलिस जवान प्रत्याशियों के समर्थकों बार बार खदेड़ रहे हैं।

भिंड और अटेर जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव का फैसला आज होगा। मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुकी है। मतपेटियां खोली जा चुकी है। निर्वाचन कार्य में जुटे कर्मचारियों में मत पेटियों से सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों के मतों की छटनी कर रहे हैं। मतगणना देर रात तक पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। मतगणना होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा जाएगा।

अव्यवस्था के बीच गणना

भिंड में मतगणना स्थल पर अव्यवस्थाएं भी बनी हुई है। मतगणना स्थल पर कर्मचारियों को गर्मी व उमस के बीच मत पत्रों की गिनती करनी पड़ रही है। वहीं, ड्यूटी पर तैनात कोटवार समेत कुछ कर्मचारियों को सुबह का नाश्ता नहीं मिला। वहीं, दोपहर का भोजन में मिलने पर कोटवार आरआई रजनी के पास पहुंचे। वे, आरआई से बोले- दोपहर को चुकी अब तक कोई भोजन की सुध नहीं ले रहा है। कोटवारों ने स्पष्ट तौर पर कहा- हम सभी भूखे है भोजन दीजिए।

मैंने संपर्क कर तत्काल प्रबंध कराया

  • पुलिस जवानों का भोजन आने के बाद भूख से तड़प रहे कोटवार आरआई के पास पहुंचे थे। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान आरआई रजनी सिंह ने बताया कि खाद्य सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से कोटवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। मैंने तत्काल विभाग के अफसरों से संपर्क किया और कोटवारों को भोजन दिए जाने के बारे में पूछा। विभाग की ओर से बिस्कुट का प्रबंध कराया। दो बजे के बाद भोजन दिए जाने की बारे में कहा।

सुबह से शुरू हुई मतगणना देर रात तक चलेगी

सोमवार की सुबह आठ बजे से भिंड आइटीआइ में भिंड और अटेर विकासखंड की निर्वाचन कार्य में जुटे अधिकारी व कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर गणना केंद्र पर पहुंचे। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती का काम शुरू कराया जा चुका है। मतगणना स्थल पर चारों ओर सेफ्टी जाली लगाई गई है। प्रत्याशियों की गणना एजेंटों की मौजूदगी में मतपेटी खोली जा चुकी है। मतपेटियों से जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य व सरपंच उम्मीदवारों के मतों की छंटनी कराई जा रही है। सबसे पहले रिजेक्ट वोटों को अलग किया जा रहा है। इसके बाद मतों की गणना होगी। मतगणना स्थल पर कई एजेंट देरी से आए। वहीं प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी संख्या गणना स्थल के बाहर मौजूद है। वे अपने प्रत्याशी के जीत हार का फैसला जाने के लिए एकत्रित हुए हैं।

काउंटिंग टेबलों की संख्या बढ़ाई

भिंड जिले के लहार-मिहोना(रौन) पंचायतों की पहले चरण में होने वाले मतगणना में काफी खामियां देखने को मिली थी। निर्वाचन अफसरों ने ऐसी खामियां दूरी करने के भरसक प्रयास किए हैं। पहले चरण की मतणना में हुई देरी को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन ने टेबलों की संख्या बढ़ा दी है। साथ ही काउंटिंग के राउंड भी कम किए हैं। बता दें कि भिंड विकासखंड की मतणना के लिए जहां 107 टेबल लगाई गई हैं। वहीं दूसरी अटेर विकासखंड की मतगणना के लिए 123 टेबल। वहीं पहले चरण में वोटों की गिनती आठ राउंड में पूरी हुई थी। जिसे इस बार घटाकर तीन कर दिया गया है। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर 10 फीसदी कर्मचारी रिजर्व में मौजूद हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *