आज है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, क्या भारत में पड़ेगा इसका प्रभाव?

साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2020) कई मायनों में खास होने वाला है. 21 जून को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था, लेकिन आज यानि 14 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. आज लगने वाले सूर्य ग्रहण की अवधि पूरे 5 घंटे की होगी. इस ग्रहण काल में आपको कई सावधानियां बरतनी चाहिए, जिससे कि आपके जीवन पर किसी भी तरह का कोई दुष्प्रभाव न पड़े.

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि ग्रहण के दौरान सूर्य पीड़ित हो जाते हैं तो जब कोई ग्रह पीड़ित हो जाता है, वो शुभ फल प्रदान नहीं करता. इसीलिए सूर्य ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है. आज यानि 14 दिसंबर को पड़ने जा रहा सूर्य ग्रहण दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा. इसका प्रभाव कृषि, व्यापार और राजनीति जैसे क्षेत्रों पर पड़ता है. हालांकि, यह भारत में नहीं दिखाई देगा.

सूर्य ग्रहण का समय

बता दें कि, आज 14 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 4 मिनट से ये ग्रहण शुरु होगा जो कि मध्यरात्रि तक रहेगा. भारत में इस ग्रहण को खंडग्रास माना जा रहा है. खंडग्रास सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होता है. लेकिन जो सूतक काल का ग्रहण के दरम्यान विचार करते हैं, वो इस काल के दौरान भोजन, यात्रा और नए कार्य करने से बचें.

वृश्चिक राशि में लगेगा ये ग्रहण

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इस बार वृश्चिक राशि में लग रहा है. पंचांग और ज्योतिष गणना के मुताबिक ये सूर्य ग्रहण मिथुन लग्न में होगा. इसलिए मिथुन और वृश्चिक राशि वालों को ज्यादा ध्यान रखना होगा.

वृश्चिक राशि में रहेंगे कुल 5 ग्रह

सूर्य ग्रहण के दौरान एक खास घटना घटने वाली है. इस ग्रहण के दौरान वृश्चिक राशि में कुल 5 ग्रह विराजमान रहेंगे, जिसकी वजह से अशुभ योग का निर्माण हो रहा है. सूर्य ग्रहण के दौरान वृश्चिक राशि में सूर्य के साथ चंद्रमा, बुध, शुक्र और केतु भी रहेंगे. इसके साथ ही गुरु चंडाल योग का भी निर्माण हो रहा है, जिसकी वजह से इस ग्रहण के दिन अच्छे परिणाम आने की संभावना नहीं है.

इन राशियों पर प्रभाव

इस सूर्य ग्रहण के दौरान तुला, मेष, मकर, मिथुन, कर्क और कन्या राशि वाले विशेष सावधानी बरतें, जिससे कि आपके जीवन पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव न पड़े. इस दौरान कोई भी नया कार्य न करें. गायत्री मंत्र का जाप करें. साथ ही इस दौरान न तो किसी का अपमान करें और न ही कोई गलत कार्य ही करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *