मध्य प्रदेश : मां ने आग लगाकर की पांच महीने के बच्चे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. यहां एक मां ने अपने दुधमुंहें बच्चे को इसलिए आग लगा दी क्योंकि बच्चा रो रहा था. महिला को उसके पांच महीने के बच्चे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला की पहचान सिंगरौली जिले (Singrauli) के सुखर गांव की रहने वाली 27 वर्षीय गुड्डी सिंह गोंड के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, चितरंगी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी महिला की सास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी बहू ने उसके पांच महीने के पोते की आग लगाकर हत्या कर दी, क्योंकि पोता बहुत रो रहा था. जब तक अन्य परिजनों को घटना का पता चला और वे बच्चे को बचाने के लिए दौड़े, तब तक बच्चा बुरी तरह झुलस चुका था.
‘महिला को नहीं पता था कि वह बच्चे को आग लगा रही है’
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला मानसिक रूप से बीमार (Mentally Unstable) थी और बच्चे की हत्या के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. एक जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी महिला ने कहा है कि उसे नहीं पता था कि उसने अपने बच्चे को आग लगा दी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला की पहले से तीन बेटियां हैं और जब उसके बेटे का जन्म हुआ तो महिला ने एक अलग तरह का ही व्यवहार करना शुरू कर दिया.
जादू-टोने वाले से करवाया जा रहा था महिला का इलाज
वहीं, पुलिस को यह भी पता चला है कि महिला की दिमागी हालत ठीक न देखकर उसका इलाज एक जादू-टोना करने वाले (Sorceror) से करवाया जा रहा था. पुलिस को इस बात का शक है कि बच्चे की हत्या के पीछे जादू-टोना करने वाले व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है. पुलिस के साथ-साथ महिला के परिवार वालों को भी इस बात पर संदेह है. पुलिस इस बात जांच कर रही है कि क्या महिला ने उस जादू-टोने वाले के कहने पर ही बच्चे की हत्या की है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.