भिंड में तस्कर से 51 KG गांजा पकड़ा … चौम्हो के ” मंत्री” बेच रहे थे गांजा, पुलिस ने साढ़े पांच लाख का मादक पदार्थ बरामद किया
भिंड के बरोही थाना क्षेत्र स्थित चौम्हों गांव में गांजा तस्करी लंबे समय से चली आ रही थी। इस यह सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को साढ़े पांच लाख रुपए का गांजा बरामद हुए। पुलिस ने मौके से बाइक भी बरामद की।
सूत्रों के मुताबिक भिंड जिले की बरोही थाना को सूचना मिली कि चौम्हों गांव में रहने वाला अरविंद सिंह भदौरिया नामक युवक गांजा तस्करी करता है। इस युवक को गांव के लोग मंत्री कहकर पुकारते थे। जब बरोही थाना पुलिस तस्कर के घर गांजा खरीदारी के लिए ग्राहक बनकर पहुंची। यहां पुलिस ने गांव के लोगों से पूछा मंत्रीजी का घर कौन सा है। इस पर गांव के लेागों ने बता दिया। पुलिस ने इस दौरान दबिश देकर साढ़े पांच लाख का गांजा और बाइक बरामद किया। पकड़े गया गांजा का वजन 51 किलो 200 ग्राम है। पुलिस के मुताबिक करीब 11 साल पहले गांजा तस्कर बीमा एजेंट की हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है। पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया है।