सड़क उद्घाटन मामलाः कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर दिग्विजय बोले, शिवराज डाल रहे हैं गलत परंपरा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी रोड और आर्च ब्रिज का लोकार्पण किया. इस क्षेत्र से पीसी शर्मा (CP Sharma) के विधायक चुनकर आए हैं
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को उनके समर्थकों सहित भोपाल में गिरफ्तार कर लिया गया. वह सड़क उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं जाने को लेकर खासे नाराज चल रहे थे और राजधानी में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर हमला बोला है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस नेता पीसी शर्मा गिरफ्तार, सड़क के उद्घाटन में न बुलाने पर दे रहे थे धरना. स्वयं मुख्य मंत्री जी GAD के निर्देशन का उल्लंघन कर रहे हैं. स्थानीय विधायक को शासकीय कार्यक्रमों में आमंत्रित करने के निर्देश हैं. शिवराज जी आप गलत परम्परा डाल रहे हैं.’
हमें न बुलाना, यह है हिटलर शाही’
इससे पहले पीसी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मेरे विधानसभा क्षेत्र दक्षिण पश्चिम में स्मार्ट रोड एवं आर्च ब्रिज का लोकार्पण किया जा रहा है, किंतु मैं जोकि दक्षिण पश्चिम विधान क्षेत्र का विधायक हूं मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है. जो स्थानीय पार्षद थीं उन्हें भी नहीं बुलाया गया है, यह हिटलर शाही है, यह तानाशाही है जिसके विरोध में आज गिरफ्तारी दी.’
विधायक ने कहा, दोबारा करेंगे लोकार्पण
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी रोड और आर्च ब्रिज का लोकार्पण किया. इस क्षेत्र से पीसी शर्मा के विधायक चुनकर आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें शिवराज सरकार की ओर से लोकार्पण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया. सड़क को बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है. यहां तक की लोकार्पण पट्टिका पर भी उनका नाम नहीं है. यही वजह रही है कि उनको धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा है. शर्मा ने ऐलान किया वह दोबारा लोकार्पण करेंगे, जिसमें आमजन का नाम रहने वाला है.