MP: कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा के बयान से गरमाई राजनीति, BJP नेता ने कहा- मांगें माफी

सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने साथ ही कहा कि, “पता नहीं मुख्यमंत्री कहां से ऐसे विचार लेकर आते हैं. शिवराज सिंह चौहान क्या डॉक्टर हैं?

कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा (Congress MLA Sajjan Singh Verma) के बयान पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) की प्रवक्ता नेहा बग्गा (Neha Bagga) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से सज्जन वर्मा को पार्टी से बाहर निकालने की अपील की है. साथ ही साथ उनसे आग्रह किया है कि वह सज्जन वर्मा से सार्वजनिक माफी मंगवाएं.

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि बच्चियां 15 साल की उम्र में प्रजनन के लायक हो जाती हैं, और जब वह 18 साल की हो जाती हैं तो वो शादी के लिए परिपक्व होती हैं. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान क्यों लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल करना चाहते हैं. जबकि यह डॉक्टरों की रिपोर्ट में है कि वह 18 साल में परिपक्व होती हैं.

‘शिवराज सिंह चौहान डॉक्टर हैं क्या’

वर्मा ने साथ ही कहा कि, “पता नहीं मुख्यमंत्री कहां से ऐसे विचार लेकर आते हैं. शिवराज सिंह चौहान क्या डॉक्टर हैं? प्रदेश में बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. उन्हें शादी की उम्र पर बयान देने के बजाय बच्चियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.”

दरअसल, सज्जन सिंह वर्मा उस सवाल का जवाब दे रहे थे जब उनसे पूछा गया कि शिवराज लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 करना चाहते हैं. इसके जवाब में सज्जन ने ये बात कही थी. जानकारी के मुताबिक, सज्जन सिंह वर्मा को मामले में बाल आयोग की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है और उनसे इस पर जवाब मांगा गया है.

‘सज्जन सिंह ने मातृशक्ति का अपमान किया’

सज्जन वर्मा के इस बयान पर बीजेपी की महिला प्रवक्ता राजो मालवीय ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनका यह बयान निंदनीय है, क्योंकि वे सज्जन सिंह नहीं दुर्जन सिंह हैं. मालवीय ने कहा कि सज्जन ने मातृशक्ति का अपमान किया है. उनका यह बयान बहन-बेटियों के प्रति उनकी सोच को बता रहा है. सोनिया गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो सज्जन सिंह वर्मा के बयान से सहमत हैं क्या?

दरअसल, मुख्यमंत्री चौहान ने पिछले दिनों बालिकाओं की विवाह की उम्र 18 साल से 21 साल किए जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि लड़कों की शादी के लिए उम्र 21 साल है, इसी तरह लड़कियों की भी शादी के लिए उम्र 21 साल की जानी चाहिए. वर्तमान में लड़कों की शादी के लिए उम्र 21 साल और लड़कियों की 18 साल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *