विधानसभा चुनाव 2022: UP का दौरा करेंगे AAP के 40 विधायक, इन नेताओं को मिली लिस्ट में जगह

AAP ने दिसंबर में 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) लड़ने की घोषणा की थी. पार्टी ने राज्य में अपने अभियान के आधार के रूप में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में अपने काम का इस्तेमाल करने का इरादा रखा है.

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दिल्ली के विकास के मॉडल का प्रचार-प्रसार करने के लिए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) से पहले राज्य का दौरा करेंगे. जिन AAP विधायकों को दौरे के लिए कहा गया है, उनमें राज्य से संबंध रखने वाले या उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के मतदाताओं के बीच आधार रखने वाले नेता सबसे ज्यादा हैं.

AAP प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा, “करीब 40 विधायकों को कई निर्वाचन क्षेत्र सौंपे गए हैं, जिन्हें यात्रा करने, सदस्यों के साथ बातचीत करने, उन्हें मार्गदर्शन देने और वहां पार्टी की ताकत और कमजोरियों का आकलन करने के लिए कहा गया है. फिर वे इस सूचना को पार्टी नेतृत्व के साथ साझा करेंगे.” पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) का अमेठी और रायबरेली का दौरा इसी रणनीति का हिस्सा है.

माहेश्वरी ने कहा, “AAP ने पूर्वांचल के मतदाताओं की उच्च आबादी वाली सभी सीटें जीती हैं. इनमें से ज्यादातर पूर्वी दिल्ली के क्षेत्रों जैसे शाहदरा, मयूर विहार, पटपड़गंज आदि में स्थित हैं. इन क्षेत्रों के विधायकों का उत्तर प्रदेश के उन लोगों से गहरा जुड़ाव है.” उन्होंने कहा, “अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश में काम करने वालों में मनीष सिसोदिया, नितिन त्यागी, अखिलेशपति त्रिपाठी, राजेंद्र गौतम, राखी बिड़ला, पवन शर्मा, अजेश यादव, नरेश यादव आदि शामिल हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *