IPL Auction 2021: जानिए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए किस टीम के पर्स में है कितना पैसा
20 जनवरी 2021 को आईपीएल (IPL) की सभी टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंप दी. हर टीम ने अपने-अपने हिसाब से गैर जरूरी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, तो कई खिलाड़ियों नीलामी में खरीदने और बरकरार रखने का मन बनाया है. हम आपको बता रहे हैं कि किस टीम के पास नीलामी (IPL Auction 2021) के लिए पर्स में कितने पैसे बचे हैं. जानिए पूरी डीटेल
सनराइजर्स हैदराबाद- 10.75 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कोर टीम पूरी तरह तैयार उम्मीद है कि इसमें ज्यादा छेड़छाड़ की नहीं होगी. इनके पास भी सिर्फ 10.75 करोड़ रुपये बचे हैं जिसमें वो अनकैप्ड प्लेयर्स पर दांव लगाना चाहेगी.
आरसीबी-35.7 करोड़
आरसीबी (RCB) के पास फिलहाल 35.7 करोड़ की रकम इस बार की नीलामी के लिए मौजूद है. उम्मीद है कि ये फ्रेंचाइजी स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है.
राजस्थान रॉयल्स-35.85 करोड़
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पास 35.85 करोड़ की बड़ी रकम है. इस टीम ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को रिलीज करते हुए संजू सैमसन को कप्तान नियुक्त किया है.
मुंबई इंडियंस- 15.35 करोड़
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कुल 5 बार आईपीएल (IPL) खिताब अपने नाम किया है. ये टीम में अकसर कम बदलाव देखने को मिलते है. इस सीजन से पहले श्रीलंका के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. मुंबई के पास अभी 15.35 करोड़ रुपये बचे हैं, वो इस रकम से मलिंगा का विकल्प तलाशना चाहेगी.
किंग्स इलेवन पंजाब- 22.9 करोड़
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने आज तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है, इसलिए ये टीम नई रणनीति के साथ उतरना चाहेगी. पंजाब ने ग्लेन मैक्लवेल को रिलीज कर दिया है. इस टीम के पर्स में 22.9 करोड़ रुपये बचे हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स- 10.85 करोड़
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने 6 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उसके पस अब 10.85 करोड़ रुपये बचे हैं. ऐसी हालत में वो बड़े खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगा पाएगी.
दिल्ली कैपिटल्स-12.8 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पंजाब टीम की तरह एक बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है, लेकिन ये टीम पिछली दफा फाइनल तक पहुंची है. ये फ्रेंचाइजी ज्यादा बदलाव के मूड में नहीं दिख रही है. इसके पास महज 12.8 करोड़ रुपये बचे हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स-22.9 करोड़
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का पिछला सीजन बेहद खराब गुजरा था. ये टीम 7 नए खिलाड़ियों को चुनेगी. इस टीम के पर्स में 22.9 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.