Happy Republic Day 2021 Wishes: गणतंत्र दिवस पर दोस्तों-परिजनों को दें बधाई, जोश से भर देंगे देशभक्ति के ये मैसेज
गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने दोस्तों, परिजनों को विश करने के लिए अगर आपको गणतंत्र दिवस के मैसेज की तलाश है तो हम आपके लिए लाए हैं देशभक्ति से भरे मैसेज जिन्हें पढ़कर आप देशभक्ति के रंग में सराबोर हो जाएंगे
Happy Republic Day 2021 Wishes: गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। क्योंकि 26 जनवरी सन् 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर देश का संविधान लागू किया गया था। गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने दोस्तों, परिजनों को विश करने के लिए अगर आपको मैसेज की तलाश है तो हम आपके लिए लाए हैं देशभक्ति से भरे मैसेज जिन्हें पढ़कर आप देशभक्ति के रंग में सराबोर हो जाएंगे। इन मैसेज को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं और फेसबुक पर भी पोस्ट कर सकते हैं।
Happy Republic Day 2021 Wishes, Quotes, Images, WhatsApp status, Facebook post, SMS
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2021
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
Happy Republic Day 2021
ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
Happy Republic Day 2021