Kisan Tractor Rally LIVE: टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी, 400 किसान दिल्ली के लिए पैदल निकले

केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. मंगलवार को आंदोलन का 62वां दिन है और किसान आज गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. ये मार्च करीब 100 किलोमीटर लंबा होगा और इसे लेकर दिल्ली पुलिस-किसान संगठनों ने गाइडलाइंस जारी की हैं.

  • टिकरी बॉर्डर से करीब 400 किसान दिल्ली के लिए पैदल निकले

    टिकरी बॉर्डर से करीब 400 किसान दिल्ली के लिए पैदल निकले.

  •  

    टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी

    प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली-हरियाणा टिकरी बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी.

  • सिंघु बॉर्डर की तरफ जाने वाले रास्ते पुलिस ने बंद किए

    पुलिस ने सिंघु बॉर्डर की तरफ जाने वाले रास्ते बंद कर दिए है. ट्रैक्टर यात्रा में शामिल में होने जा रही एंबुलेंस को भी पुलिस ने रोक दिया

    सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च के लिए निकले किसान

    सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च के लिए किसान निकले.

  • चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात

    किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-यूपी बॉर्डर) पर सुरक्षा बल तैनात हैं.

     

  • ट्रैक्टर से दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसान

    किसानों की ट्रैक्टर रैली के लिए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर से दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं.

     

  • फरीदाबाद-पलवल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

    हरियाणा में गणतंत्र दिवस और किसान ट्रैक्टर रैली को देखते हुए फरीदाबाद-पलवल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

     

  • गाजीपुर बार्डर ट्रैक्टर रैली से पहले बड़ी संख्या में ट्रैक्टर के साथ किसान

    गाजीपुर बार्डर पर किसानों के प्रदर्शनस्थल पर ट्रैक्टर रैली से पहले बड़ी संख्या में ट्रैक्टर खड़े दिखे. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सभी लोग यहां से चलेंगे और गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. सड़क पर ट्रैक्टर से परेड की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *