किले में तब्दील सिंघु बॉर्डर, आज टिकरी पहुंच रही हैं 700 से ज्यादा गाड़ियां
दो महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के तीन प्रमुख केंद्रों में से एक सिंघु बॉर्डर पर पुलिस के साथ टकराव के बाद अब सिंघु बॉर्डर किले में तब्दील हो चुका है. वहीं गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों की संख्या बढ़ने लगी है. किसान प्रदर्शन से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें टीवी9 के साथ.
ट्रैक्टर समेत पंजाब से टिकरी बॉर्डर पहुंच रही हैं 700 गाड़ियां
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को और बल देने के लिए रविवार को पंजाब से 700 गाड़ियां दिल्ली के टिकरी बॉर्डर की ओर रवाना होंगी. इन गाड़ियों में ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार और बस भी शामिल हैं.