कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद को बिदाई देते हुए राज्यसभा में रो पड़े पीएम मोदी, कहा – कांग्रेस को नही मिल पायेगा…
राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी की आंख तब नम हो गई जब उन्होंने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का जिक्र किया. आपको बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद रिटायर हो रहे हैं. और उनके रिटायरमेंट के मौके पर उनका जिक्र करते हुए पीएम मोदी रो पड़े. चूंकि उन्हें एक बहुत पुरानी बात याद आ गई और वो बात तब की है जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
पीएम मोदी ने बात साझा करते हुए कहा, ये उस समय की बात है जब जम्मू-कश्मीर में गुजरात के यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था. पीएम ने आगे कहा इस दु:खद घड़ी में उनके पास सबसे पहला फोन गुलाम नबी आजाद का आया. मोदी ने धीमी आवाज में वह किस्सा सुनाया कि कैसे गुलाम नबी आजाद को गुजरात के लोगों की वैसी चिंता थी जैसी कोई अपने परिवार के लिए करता है.