ग्रेटर नोएडा डबल मर्डर केस: बुजुर्ग दंपति के कत्ल के दो आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक बुजुर्ग दंपती की सनसनीखेज तरीके से हत्या (Murder) करने वाले मुख्य आरोपी समेत दो बदमाशों से डाढ़ा गोल चक्कर के पास बीटा-2 पुलिस की मुठभेड़ (Encounter) हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो आरोपी रोहित और सुभाष को गोली मारकर घायल कर दिया.
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बाइक, 2 तमंचे, कारतूस, कैश और आभूषण बरामद किए हैं. इन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम था. इस पूरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी रोहित का सहयोग करने वाले दो अन्य आरोपी देव शर्मा और विशन भदौरिया को पुलिस ने 7 फरवरी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.
बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली इलाके में बुजुर्ग दंपति की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. ये हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी. जानकारी के मुताबिक, जिस बुजुर्ग दंपति की हत्या की गई है, वे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी हैं.
लूटपाट के इरादे से रची हत्याकांड की पूरी साजिश
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस को जानकारी मिली कि बुजुर्ग दंपती की हत्या के आरोपी ग्रेटर नोएडा में डाडा गोल चक्कर के पास मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई.
पकड़े जाने के डर से पुलिस टीम पर की फायरिंग
डाडा गोल चक्कर के पास मौजूद आरोपी पुलिस की टीम को देख इधर-उधर भागने लगे. अपने आप को पुलिस की टीम से घिरा देख और पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली दाग दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसके बाद दोनों आरोपी घायल हो गए और पकड़े गए. इस पूरे मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया