Sidhi Bus Accident: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमल नाथ ने जताया दुख
इस भीषण सड़क हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य बड़े नेताओं ने दुख जताया है
मध्यप्रदेश में सीधी बस हादसे में अभी तक 39 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. राहत और बचाव दल बाकी के लोगों को ढूंढने में लगा है. बस हादसे में मरने वालों में स्टूडेंट से लेकर बुर्जुग तक सभी शामिल है. इस भीषण सड़क हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य बड़े नेताओं ने दुख जताया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “जिन परिवारों ने इस हादसे में अपनो को खोया है मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
गृहमंत्री ने की सीएम शिवराज से बात
गृहमंत्री अमित शाह ने इस पूरे हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है. इस बात की जानकारी गृहमंत्री ने ट्ववीट के जरिए दी है. उन्होने ट्ववीट में लिखा है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से बात की है. स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है कि सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई नागरिकों के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें.
पूर्व CM कमलनाथ ने की पीड़ित परिवारों की मदद की मांग
प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्ववीट किया है .उन्होंने लिखा है कि सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने की दुखद खबर सामने आई है. कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी सामने आई है. मैं सरकर से मांग करता हूं कि तत्काल राहत कार्य प्रारंभ हो और बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिये प्रयास हो, पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे.
ये हादसा सीधी जिले के बाणसागर नहर में सुबह 7.30 बजे हुआ था. बस में करीब 54 लोग सवार थे. इनमें से अब तक 39 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है