कोयला घोटाला: CBI ने ममता की बहू से डेढ़ घंटे तक की पूछताछ, बैंकांक में हुए लेनदेन का मांगा हिसाब

लगभग 11.34 बजे से सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम रुजिरा बनर्जी के आवास पर पहुंची थी.

सीबीआई की टीम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा बनर्जी (Rujira Banerjee) से उनके कालीघाट स्थित शांतिनिकेतन हाउसिंग कंप्लेक्स में लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने बैंकांक के उनके एकाउंट से हुए लेनदेन का हिसाब मांगा है. बता दें कि लगभग 11.34 बजे से सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम उनके आवास पर पहुंची थी. टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक उनसे पूछताछ की. उसके बाद लगभग 1.10 बजे आवास से निकल गई.  सीबीआई की टीम पहुंचने के पहले सीएम ममता बनर्जी अभिषेक के घर गई थीं और उनका उत्साह बढ़ाया था.

बता दें कि सोमवार को अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से लगभग घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान बैंकांक और लंदन के एकाउंट में हुए लेनदेन का जवाब-तलब किया था. सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि रुजिरा बनर्जी से हुए पूछताछ से प्राप्त जानकारी की रुजिरा बनर्जी से मिले जवाब को मिलाया जाएगा. उसके बाद यदि इसमें कोई असंगति रही, तो फिर से मेनका गंभीर से पूछताछ की जाएगी. इस बारे में सीबीआई अधिकारी बैठक करेंगे और बैठक करने के बाद इस बारे में अगला कदम उठाया जाएगा.

Cbi Rujira

रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करने पहुंचे सीबीआई के अधिकारी.

सीबीआई ने पूछा विदेश में कितने हैं एकाउंट ?

सीबीआई ने रुजिरा बनर्जी से पूछा कि विदेश में एकाउंट है या नहीं. यदि एकाउंट है, तो उस एकाउंट से क्या लेनदेन हुए हैं ? सीबीआई ने पूछा कि रुजिरा बनर्जी के कितने एकाउंट हैं? बता दें कि अभिषेक बनर्जी ने पहले दावा किया था कि विदेश में कोई भी एकाउंट नहीं हैं.

रुजिया का लिखित बयान हुआ है दर्ज

सूत्रों का कहना है कि रुजिता बनर्जी से पूछताछ की रिकार्डिंग की गई है और लिखित बयान दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान रुजिरा के वकील भी उपस्थित थे. पूछताछ के दौरान उनकी बहन से मेनका गंभीर से प्राप्त जानकारी का मिलान किया गया. साथ ही उनके एकाउंट से लेनदेन के बारे में जानकारी हासिल की गई. सीबीआई की टीम ने प्राप्त सूचना निजाम पैलेस स्थित मुख्यालय में भेजा था. वहां से सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *